जुलाई में खत्म हो जाएगा मुंबई में पानी! BMC ने बताया जुलाई तक का प्लान
Mumbai Water Supply : महाराष्ट्र के मुंबई शहर को जलापूर्ति करने वाले सात जलाशयों में जुलाई माह में पानी का भंडार खत्म हो जाएगा। हालांकि, बीएमसी ने चिंता नहीं करने के लिए कहा है।
मुंबई समाचार
Mumbai Water Supply : मुंबई को पूरे साल रोजमर्रा के कामों के लिए पानी सप्लाई करने वाले जलाशयों में पानी का भंडारण खत्म होने की कगार पर है। मुंबई नगर निकाय प्रशासन ने कहा कि शहर में जल आपूर्ति कर रहे सात जलाशयों का भंडार जुलाई के अंत तक रहेगा। हालांकि, इसके लिए मुंबईवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि जलाशयों में अभी 2,37,552 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) जल है जो कि शहर की वार्षिक 14,47,363 एमएलडी की आवश्यकता का 16.48 प्रतिशत है। यह पिछले साल इसी तारीख तक उपलब्ध जल भंडार से कम है।
ये भी पढ़ें -Mumbai News: पारा चढ़ने के साथ बढ़ी एसी ट्रेनों की डिमांड, टिकटों की बिक्री में 30 फीसदी इजाफा
नहीं होगी पानी की कटौती
मुंबई को शहर में, ठाणे तथा नासिक जिलों में स्थित सात जलाशयों - भातसा, अपर वैतरणा, मिडल वैतरणा, तानसा, मोदक सागर, विहार और तुलसी से हर दिन 3,800 एमएलडी पानी मिलता है। मुंबई में आमतौर पर जून के दूसरे सप्ताह तक मानसून पहुंचता है। नगर निकाय ने अभी तक शहर में जल आपूर्ति में कोई कटौती की घोषणा नहीं की है।
जल भंडार पर नजर
मुंबई में पानी के मुद्दे पर बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक के बाद नगर निकाय ने कहा कि वह जल भंडार पर ‘‘करीबी नजर’’ रख रहा है और निवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन पानी का सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। उसने कहा कि सभी भंडार पर विचार करते हुए प्रशासन ने इस तरह से योजना बनायी है कि हर साल इसी तरह 31 जुलाई तक पानी रहेगा। कुल मिलाकर, नगर निकाय प्रशासन जल भंडार की स्थिति पर लगातार और बहुत करीबी नजर रख रहा है।
106 फीसदी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि मानसून के समय पर दस्तक देने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं और उसने देश में 106 फीसदी बारिश की संभावना जतायी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके आधार पर नगर निकाय स्थिति की समीक्षा करेगा और आवश्यक कदम उठाएगा। गगरानी ने शहर के निवासियों के साथ ही पेशेवरों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से पानी बचाने के लिए काम करने की भी अपील की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
ये है दिल्ली की दूसरी कुतुब मीनार, आधी दिल्ली को तो इसके बारे में पता तक नहीं
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
MP के एक और शहर से हटेगा ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, शहर में बनेंगे फ्लाईओवर; खत्म होगा जाम का झाम
Dhanbad: मैथन डैम में डूबे तीन युवक, डूबता देख भागे दोस्त; 2 डेडबॉडी बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited