Maharashtra Accident : समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो की जिंदा जलकर मौत, तीसरे ने अस्‍पताल में तोड़ा दम

Maharashtra Accident : दिसंबर 2022 में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर परिचालन शुरू होने के बाद से इस साल अप्रैल के अंत तक उस पर हुए हादसों में कुल 39 लोगों की जान गई है और अन्य 143 लोग घायल हुए हैं।

महाराष्ट्र में हादसे के दौरान तीन की मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Maharashtra Accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। बीबी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा एक्सप्रेस-वे पर देउलगांव कोल गांव के पास सुबह करीब पांच से साढ़े पांच बजे के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को ले जा रही कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति वाहन से बाहर गिर गया।

हादसे में जिंदा जले दो लोग

पुलिस ने बताया है कि, कार में तीन लोग सवार थे। जिस वक्‍त टक्‍कर हुई उस समय एक व्‍यक्ति कार से बाहर निकलकर गिर गया और बाकी दोनों अंदर ही फंसे रह गए, जिससे जिंदा जलकर दोनों की मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंचे लोगों ने अन्‍यय राहगीरों की मदद से घायल को किनारे बैठाया और पुलिस को सूचना दी। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कार में डीजल का डिब्बा रखा था।

End Of Feed