Road Accident in Maharashtra : पुणे में कच्‍ची शराब से लदा टैंकर 50 फीट गहरी खाई में गिरा, हादसे में दो की मौत

Road Accident in Pune : पुणे-सासवड रोड पर दिवे घाट सेक्शन में कच्ची शराब से लदे टैंकर के दोनों ब्रेक फेल हो गए। तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और रास्‍ते में खड़ी दो बाइकों को जोरदार टक्‍कर मार दी।

महाराष्‍ट्र के पुणे में हुआ दर्दनाक हादसा। (प्रतीकामक फोटो)

Road Accident in Pune : महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। यहां पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिवे घाट पहाड़ी खंड क्षेत्र के पास बाइकें खड़ी हुई थीं जिन्‍हें जोरदार टक्कर मारने के बाद एक बेकाबू टैंकर खाई में गिर गया। हादसे के बाद इतनी तेज आवाज आई जिसे सुनकर स्‍थानीय लोग दौड़कर वहां पर पहुंचे। लोगों ने देखा कि टैंकर की टक्‍कर से पास में खड़ी गाडि़यों के परखच्‍चे उड़ गए। बताया जाता है कि इस हादसे का दो लोग शिकार हो गए। वहीं, दो अन्‍य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। पुलिस का कहना है क‍ि दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित खबरें

कच्‍ची शराब से भरा हुआ था टैंकर

संबंधित खबरें

सोमवार रात पुणे-सासवड रोड पर दिवे घाट सेक्शन में कच्ची शराब से लदे टैंकर के दोनों ब्रेक फेल हो गए। तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और रास्‍ते में खड़ी दो बाइकों को जोरदार टक्‍कर मार दी। टककर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 50 से 60 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि दो लोग इसका शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed