Road Accident in Maharashtra : पुणे में कच्ची शराब से लदा टैंकर 50 फीट गहरी खाई में गिरा, हादसे में दो की मौत
Road Accident in Pune : पुणे-सासवड रोड पर दिवे घाट सेक्शन में कच्ची शराब से लदे टैंकर के दोनों ब्रेक फेल हो गए। तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और रास्ते में खड़ी दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी।
महाराष्ट्र के पुणे में हुआ दर्दनाक हादसा। (प्रतीकामक फोटो)
कच्ची शराब से भरा हुआ था टैंकर
सोमवार रात पुणे-सासवड रोड पर दिवे घाट सेक्शन में कच्ची शराब से लदे टैंकर के दोनों ब्रेक फेल हो गए। तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और रास्ते में खड़ी दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। टककर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 50 से 60 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि दो लोग इसका शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे पर पुलिस ने क्या कहापुणे में हुए इस हादसे के बारे में पुलिस ने घायल और मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। बताया गया है कि घायलों और मृतकों की संख्या पर सस्पेंस है। पुलिस टीम का कहना है कि मृतकों में एक व्यक्ति ड्राइवर हो सकता है और दूसरा कोई अन्य राहगीर। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इस पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची और घायलों के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भिजवाया। हालांकि, अब तक स्थानीय प्रशासन और प्रतिनिधियों हादसे पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited