रामनवमी उत्सव पर शिरडी साईं मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर दिया दान, चढ़ावे में आए 4 करोड़ 26 लाख रुपये

रामनवमी उत्सव के दौरान शिरडी के साईं बाबा मंदिर में करीब 4 करोड़ 26 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया। यह चढ़ावा क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन, सोना, चांदी, पेड दर्शन पास, डोनेशन काउंटर आदि के माध्यम से आया।

ramnavmi donation

शिरडी के साईं मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन के लिए आए। इस दौरान उन्होंने दिल खोलकर चढ़ावा दिया। भक्तों ने रामनवमी पर करीब 4 करोड़ 26 लाख रुपये का चढ़ावा दिया। यह दान की राशि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन, चेक डी. डी., मनी ऑर्डर, सोना और चांदी के माध्यम से मंदिर में दी गई।

ढाई लाख से अधिक भक्तों ने किया दर्शन

रामनवमी उत्सव के दौरान ढाई लाख से अधिक साईं भक्तों ने दर्शन किए। साईबाबा संस्थान के डिप्टी सीओ भीमराज दराडे ने बताया कि रामनवमी उत्सव पर कुल 4 करोड 26 लाख 07 हजार 182 रुपयो का चढ़ावा चढ़ाया गया। हालांकि दानपात्र में केवल 1 करोड़ 67 लाख 89 हजार 78 रुपये का नकद चढ़ावा मिला। वहीं डोनेशन काउंटर पर 79 लाख 38 हजार रुपये दिए गए। चढ़ावे की शेष राशि अन्य माध्यमों से चढ़ाई गई।

सोना-चांदी का चढ़ावा

रामनवमी उत्सव के दौरान पेड (टिकट) दर्शन पास से 47 लाख 16 हजार 800 रुपये की आय हुई। वहीं डेबीट क्रेडीट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , ऑनलाईन , चेक डी.डी., मनी ऑर्डर के माध्यम से 1 करोड 24 लाख 15 हजार 214 रुपये आए। इसके अलावा 6 लाख 15 हजार रुपये मूल्य का 83 ग्राम सोना चढ़ाया गया। वहीं 1 लाख 31 हजार रूपये मूल्य की 2 किलो चांदी भी चढ़ावे में शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited