कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा अफवाह, पंकजा मुंडे बोलीं- दर्ज कराऊंगी मानहानि का केस

Pankaja Munde News: पंकजा मुंडे ने कहा कि उनके बारे में अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है कि वो कांग्रेस में शामिल हो सकती है। इस तरह की खबरों का कोई आधार नहीं है।

पंकजा मुंडे, बीजेपी नेता

Pankaja Munde News: पंकजा मुंडे बीजेपी के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। 2019 में चुनाव हारने के बाद से इस तरह खबरें आती थीं कि वो बीजेपी छोड़ सकती है। इस विषय एक न्यूज चैनल ने जब खबर चलाई कि वो सांगली के किसी नेता के जरिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिली थीं। वो कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। इस तरह की खबर पर पंकजा मुंडे मैदान में उतरीं और कहा कि पहली बात तो यह है कि पूरी तरह भ्रामक खबर चलाई जा रही है और जिन्होंने ऐसा किया है उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगी। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि राहुल गांधी या सोनिया गांधी क्या किसी भी विपक्षी दल के नेता से नहीं मिली है। पंकजा मुंडे ने कहा कि आज तो लोग शपथ लेकर शपथ का मान नहीं रखते। लेकिन वो जो कह रही हैं वो पूरी तरह सच है। बीजेपी उनके लिए महज राजनीतिक दल नहीं है। वो बीजेपी के विचारों से बंधी हुई हैं। इस तरह की बातें जानबूझकर फैलाई जाती हैं जिसका कोई आधार नहीं है।
पंकजा मुंडे ने कहा कि जब जब राज्यसभा और विधानसभा में उन्हें मौका ना मिलने की खबर आया करती थी तो उनके बारे में कहा जाता था कि वो किसी और पार्टी का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन वो साफ साफ कह रही है कि वो किसी भी दल में नहीं जा रही हैं। उनकी प्रतिष्ठा को आघात लगा है। उनके रिश्ते उद्योग जगत, फिल्म जगत से लेकर कई जगहों पर है, लोग उनसे सवाल पूछते हैं कि क्या आप दल बदल रही हैं। यही नहीं उनका बेटा भी पूछता है कि मम्मा कांग्रेस ें जाने की बात तो है नहीं आखिर यह झूठी खबर क्यों चल रही है। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह उन जैसी सुक्ष्म इंसान के बारे में सबकुछ पता कर सकते हैं।
End Of Feed