Saif Ali Attack: '4 पुरुष कर्मचारियों' ने कुछ नहीं किया, मुंबई पुलिस बोली-'उन्हें बचाया जा सकता था...'

Saif Ali Khan Attack Update: मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी सैफ अली खान के बांद्रा पश्चिम स्थित आवास में चोरी करने के इरादे से घुसे थे। हमले के दौरान, चार पुरुष कर्मचारी घर की ऊपरी मंजिल पर थे, लेकिन कथित तौर पर उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया। जब अभिनेता पर हमला होने के बाद महिला कर्मचारियों ने चिल्लाना शुरू किया, तो स्थिति और बिगड़ गई।

सैफ अली खान पर हमला करने के बाद मुंबई में ही था आरोपी

Saif Ali Khan Attack Update: मुंबई पुलिस मंगलवार को आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद-एक बांग्लादेशी नागरिक को क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट करने के लिए सैफ अली खान के घर ले गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इमारत में घुसते समय वह सीसीटीवी फुटेज में कैसे दिखाई नहीं दे रहा था। शहजाद को 59 वर्षीय अभिनेता के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर ले जाया गया और फिर गार्डन बिल्डिंग में ले जाया गया जहां वह कथित तौर पर गिरफ्तारी से बचने के लिए लगभग दो घंटे तक छिपा रहा।

पुलिस ने अभिनेता के आवास से आरोपी के कई फिंगरप्रिंट एकत्र किए। ये फिंगरप्रिंट अपराध स्थल पर पाए गए, जिसमें बाथरूम की खिड़की, जहां से वह अंदर और बाहर गया, डक्ट शाफ्ट और सीढ़ी शामिल है, जिसका इस्तेमाल उसने डक्ट के ज़रिए इमारत तक पहुंचने के लिए किया था।

End Of Feed