Saif Ali Attacked: ...तो क्या हमलावर ने 1 Crore मांगे थे जिसके बाद किया हमला!-Video

Saif Ali Attacked Case Update: सैफ अली खान के बेटे जहांगीर की देखभाल करने वाली केयर टेकर ने कहा है कि हमलावर ने 1 Crore मांगे थे जिसके बाद उसने हमला कर दिया।

अभिनेता सैफ अली खान पर हमलावर का सीसीटीवी फुटेज

Saif Ali Attacked Case Update: सैफ अली खान के घर में काम करने वाली केयरटेकर का कहना है कि हमलावर ने सैफ के उपर हमला करने से पहले एक करोड़ रूपये मांगे थे, वहीं केयरटेकर के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब सैफ अपने वहां पहुंचे तो आरोपी ने उनपर चाकू से वार कर दिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक केयर टेकर ने बताया कि 'वो चार साल से नर्स के तौर पर बच्चों की देख रेख कर रही हैं और 15 जनवरी को वो रात 11 बजे सो गईं, तकरीबन 2 बजे उनकी नींद टूटी क्योंकि उन्हें कोई आवाज आई, उन्होंने देखा कि दरवाजे के पास बाथरूम की लाइट जल रही थी उन्हें लगा करीना मैडम होगी इसलिए वो सो गई।'

End Of Feed