Saif Ali Khan Stabbing: सैफ अली खान पर हिस्ट्रीशीटर ने किया था हमला! हमलावर की तस्वीर आई सामने; टारगेट पर थे अभिनेता

Saif Ali Khan Stabbing: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल, लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि आपातकालीन सर्जरी के बाद सैफ अली खान की सेहत में सुधार आ रहा है।

सैफ अली खान के हमलावर की तस्वीर

Saif Ali Khan Stabbing: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की रात उनके घर पर अज्ञात शख्स ने चाकू से कई हमले किये थे। खान के घर में एक घुसपैठिये ने उन पर कई बार चाकू से वार किया था, जिसके बाद वे काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, मुंबई के एक अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू निकाला गया और अब वह ‘खतरे से बाहर’ हैं। इसी बीच उनके घर पर लगे सीसीटीवी से हमलावर की तस्वीर सामने आई है, जिस पर उसकी पिक्चर साफ दिखाई दे रही है। वह सीढ़ियों से उतरता हुआ नजर आ रहा है।

सैफ अली खान की तबीयत में सुधार

फिलहाल, लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि आपातकालीन सर्जरी के बाद सैफ अली खान (54) की सेहत में सुधार आ रहा है। यह घटना बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग स्थित उनके घर में हुई। लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) डॉ. नीरज उत्तमाणी ने बताया कि हमने रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला है।’’अभिनेता के जख्मों के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें दो गंभीर, दो मध्यम चोट तथा दो खरोंच आई हैं।

डॉक्टर ने बताया कि रीढ़ की हड्डी में चाकू घुस जाने के कारण उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। चाकू निकालने और रीढ़ से तरल पदार्थ का रिसाव रोकने के लिए सर्जरी की गई। उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो अन्य गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक कर दिया। खान की हालत स्थिर हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। हम उन्हें कल सुबह आईसीयू से बाहर लाएंगे और शायद एक या दो दिन में छुट्टी देने की योजना बना सकते हैं।

End Of Feed