सैफ अली खान के घर में घंटों तक छिपा रहा चोर! CCTV में देर रात एंट्री का सुबूत नहीं

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात उनके अपने ही अपार्टमेंट में हमला हुआ। सैफ पर हमला करने वाला शख्स वहां किसी भी सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि वह काफी देर से उनके घर में ही छिपा हुआ था और हमला करने का इंतजार कर रहा है।

सैफ अली खान पर हमला (Photo - फिल्म ओमकारा के लंगड़ा त्यागी)

बॉलीवुड एक्टर और लंगड़ा त्यागी के अपने किरदार के लिए मशहूर सैफ अली खान पर देर रात हमला हुआ। उनके घर में चोरी के इलादे से घुसे चोर ने उन पर हमला बोल दिया। हालांकि, गनीमत यह रही कि सैफ इस हमले में बच गए, उन्हें कुछ चोटें आई हैं और वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है। अब घर में चोरों के घुसने के रास्ते की जांच हो रही है। पता लगाया जा रहा है कि इतनी हाई सेक्योरिटी होने के बावजूद सैफ के घर में आखिर चोर घुस कैसे गया।

घर में ही छिपा था चोर

सैफ अली खान के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की छानबीन की जा रही है। इसमें पता चला है कि उन पर हमले से दो घंटे पहले तक कोई भी शख्स उनके घर में नहीं घुसा। इसका मतलब साफ है कि चोर पहले से ही उनके घर में छिपा हुआ था। इसका मतलब है कि चोर बहुत पहले ही बिल्डिंग में घुस चुका था और इस हमले को अंजाम देने का इंतजार करता रहा।

पुलिस, सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 54 वर्षीय सैफ अली खान पर 6 बार हमला करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया। सैफ पर हमले की घटना रात 2.30 की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वहां से सीसीटीवी फुटेज में देर रात अपार्टमेंट के अंदर किसी के भी घुसने के संकेत नहीं हैं। पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से ही सैफ अली खान के घर में ही छिपा हुआ था।

End Of Feed