सैफ अली को अस्पताल पहुंचाने वाला 'ऑटो ड्राइवर' बन गया 'हीरो'... मिला इतना इनाम

Saif Ali Khan Stabbing Auto Driver: ऑटो ड्राइवर भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, 'वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि 'मर्द को दर्द नहीं होता' तो उनके साथ भी ऐसा ही था।'

ऑटो ड्राइवर भजन राणा बन गया 'हीरो

Saif Ali Khan Stabbing Auto Driver: घर पर हुए हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सोमवार को सम्मानित किया और उन्हें आर्थिक मदद दी। राणा ने बताया कि नेक काम कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रिक्शा चालकों के बीच भजन सिंह राणा का सम्मानित किया और उन्हें 11 हजार रुपए की राशि का इनाम दिया।

भजन सिंह राणा ने कहा, 'मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।"उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।'

End Of Feed