Sameer Wankhede ने CBI ऑफिस जाते समय कहा- 'सत्‍यमेव जयते', भ्रष्‍टाचार मामले में चल रही जांच

Sameer Wankhede News : आर्यन खान ड्रग केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े शनिवार सुबह सीबीआई ऑफिस के लिए निकले थे। अपने घर से निकलते समय उन्‍होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि सत्‍यमेव जयते।

​Sameer Wankhede, Sameer Wankhede News, Aryan Khan Drug Case

सीबीआई ऑफिस के लिए निकलते समीर वानखेड़े।

Sameer Wankhede News : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े इन दिनों बड़ी मुसीबत में फंसे हैं। वानखेड़े समेत तीन लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्‍टाचार मामला दर्ज किया गया था और 29 स्थानों पर छापेमारी की गई। बता दें कि इस विजिलेंस जांच के दौरान यह पाया गया था कि समीर वानखेड़े ने भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। सीबीआई द्वारा समीर वानखेड़े से पूछताछ चल रही है। उन पर कोर्डेलिया जहाज के मालिकों से 25 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर मांगने की भी शिकायत दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इसी जहाज से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार सुबह जब समीर वानखेड़े को सीबीआई कार्यालय के लिए ले जाया जा रहा था, तब उन्‍होंने कहा कि "सत्यमेव जयते।"

क्‍या बढ़ेंगी वानखेड़े की मुश्किलें

खुफिया सूत्र बताते हैं कि समीर वानखेड़े की मुश्किलें आर्यन खान केस में बढ़ सकती हैं, जांच के दौरान सीबीआई की टीम को उनके विरुद्ध कई सबूत प्राप्‍त हुए हैं। वहीं, ये भी बताया जाता है कि वानखेड़े ने शाहरुख के परिवार से वसूली करने की भी कोशिश की थी। ये सभी हैरान कर देने वाले सबूत सीबीआई को जांच के दौरान मिलने की बात कही जा रही है। जांच एजेंसी को शक है कि समीर और उनकी टीम ने इन्फॉर्मेशन नोट से इन्‍वेस्टिगेशन के अंतिम समय में कुछ हेर-फेर किया था और संदिग्धों के नाम की जगह आर्यन खान और अरबाज खान के नाम जोड़ दिए गए।

शाहरुख के साथ हुई चैट आई सामने

आर्यन खान ड्रग केस में शुक्रवार को बेहदद चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। दरअसल, जांच के दौरान वाट्सएप पर हुई बातचीत सामने आई थी, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच की चैट है। वानखेड़े ने अभिनेता के साथ हुई बातचीत को बॉम्बे हाई कोर्ट में सबूत के तौर पर प्रस्‍तुत किया था। चैट में कथित तौर पर कहा गया कि, जिस समय आर्यन खान जेल में बंद थे तो उनके पिता शाहरुख ने समीर से मदद मांगी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited