'इतनी जल्दी कैसे मिली छुट्टी', संजय निरुपम ने सैफ पर हुए हमले को लेकर उठाए सवाल

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान को लेकर सवाल किए हैं। उन्होंने कहा है कि उनपर जिस तरह का हमला हुआ है, वैसे में उन्हें इतनी जल्दी छुट्टी कैसे मिल गई।

फाइल फोटो।

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनपर हमला हुआ, लेकिन उनकी चाल से नहीं लग रहा है कि मामला इतना गंभीर है, जितना बनाया गया। उन्होंने कहा कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान को मीडिया में आकर सच्चाई बताना चाहिए।

संजय निरुपम के आरोप

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सैफ और करीना यह नहीं कह सकते कि यह उनका निजी मामला है। "इस घटना ने आम जनता के बीच दहशत पैदा की है। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सैफ और करीना को मीडिया के सामने आकर पूरे मामले की सच्चाई को उजागर करना चाहिए।

क्या है मामला?

बता दें कि हाल ही में सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला किया गया था, जिसमें उन्हें चोटें आई थी। चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि चाकू 2.5 इंच अंदर तक लगा और छह घंटे तक ऑपरेशन चला। चार दिन बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन इस घटना के बाद से उनकी चाल और बर्ताव पर सवाल उठने लगे हैं।

End Of Feed