Navi Mumbai की एक सोसाइटी के खुले में बिखरे बिजली के तार से हुआ धमाका, फिर-Viral Video

नवी मुंबई में एक हादसा सामने आया है, यहां खुले में बिखरे बिजली के तार के कारण धमाका हो गया इस हादसे में लोगों की बाल-बाल जान बची है।

नवी मुंबई के कोपर खैरने सेक्टर 19 ए, नवी मुंबई में ओम साईं कृपा सोसाइटी के बाहर, एक बिजली के खंभे पर लगे एक छोटे से डीपी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई । इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुई, यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। गौर हो कि नवी मुंबई में कई जगहों पर इस तरह के खंभों पर खुले तार लटके हुए हैं, छोटे-छोटे मीटर और डिप भी खुले में लगे हैं।

बताते हैं कि ढीले बिजली के तार, झूलती हुई बिजली लाइनों के कारण हर समय खतरा बना रहता है वहीं बिजली पोलों की समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है और प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।

गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ नहीं तो हादसा हो सकता था, क्योंकि कुछ जगहों पर कार खड़ी रहती हैं, वहीं बच्चे भी बाहर खेलते रहते है इसलिए ऐसी घटनाओं से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।

End Of Feed