Maharashtra: बहाने से घर बुलाकार छात्रा से करता था गंदा काम, पीड़िता की शिकायत पर शिक्षक गिरफ्तार

Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में एक शिक्षक ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। बता दें कि 30 वर्षीय एक शिक्षक ने निजी ट्यूशन कक्षाओं में 14 वर्षीय एक छात्रा के साथ दरिंदगी की और यह कई माह तक चली। पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस हरकत में आई और शिक्षक को धर दबोचा।

शिक्षक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • शिक्षक ने सारी हदें की पार।
  • पीड़िता के साथ कई बार किया दुष्कर्म।
  • पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज।

Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले से मानवीयता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। बता दें कि पालघर जिले के नालासोपारा में अपनी निजी ट्यूशन कक्षाओं में 14 वर्षीय छात्रा के साथ एक शिक्षक ने कई बार दरिंदगी की। जब पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई तो उसके बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 30 वर्षीय अमित दुबे के तौर पर हुई है, जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिक्षक अमित दुबे ने मार्च से जुलाई के बीच में कई बार पीड़िता के साथ गंदा काम किया।

End Of Feed