मुंबई में आतंकवादी हमले का खतरा, खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
Mumbai: सूत्रों ने बताया कि मुंबई के सभी मंदिरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है और एहतियात के तौर पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
मुंबई पुलिस।
Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकवादी हमले का खतरा मंडरा रहा है। इस बाबत खुफिया सेंट्रल एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को लेकर इनपुट जारी किया गया है, ऐसे में इन स्थानों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि, हमें सेंट्रल एजेंसियों की ओर से भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर "मॉक ड्रिल्स" करने का निर्देश दिया गया है। शहर के सभी DCP अपने-अपने Zone में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने क्रॉफर्ड मार्केट इलाके में मॉक ड्रिल किया। यह वह इलाका है, जहां भारी भीड़ होती है। यहां दो प्रमुख धार्मिक स्थल भी हैं।
मंदिरों को लेकर खास अलर्ट
पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कहा कि यह एक सिक्युरिटी एक्सरसाइज़ था, लेकिन अचानक से ऐसे एक्सरसाइज़ क्यों किया जा रहा है, नहीं बताया गया। पुलिस ने आगे बताया कि आगामी त्योहारों और चुनावों को देखते हुए क्रॉफर्ड मार्केट और मुंबई के अन्य स्थानों पर मॉक ड्रिल किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि शहर के सभी मंदिरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है और एहतियात के तौर पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
आज का मौसम, 16 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, इन राज्यों में रात के पारे में गिरावट के आसार
आज CM योगी का गाजियाबाद में रोड शो, इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पढ़ें पुलिस की एडवाइजरी
Weather Today: Delhi-NCR में घना कोहरा, ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ा, जहरीली हुई राजधानी की हवा
Live Aaj Mausam Ka AQI 16 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
Bijnor Road Accident: मातम में बदला खुशियों का मंजर, टेंपो से टकराई तेज रफ्तार कार, दूल्हा-दूल्हन समेत 5 की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited