जिंदा है 10 साल पहले मर चुकी बेटी! इंद्राणी मुखर्जी का दावा- गुवाहाटी हवाई अड्डे पर दिखी शीना बोरा जैसी महिला

Sheena Bora is alive, says Indrani Mukerjea: अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में शुक्रवार को दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा था।

इंद्राणी मुखर्जी और शीना बोरा

Sheena Bora: आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने अपने उस दावे को दोहराया है कि उसकी मृत बेटी शीना बोरा जिंदा है। इंद्राणी मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। इंद्राणी ने दावा किया कि गुवाहाटी हवाई अड्डे (Guwahati Airport) पर दो वकीलों ने गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे शीना बोरा को देखा था। इसके साथ ही इंद्राणी मुखर्जी ने एयरपोर्ट का CCTV फुटेज हासिल करने का अदालत से अनुरोध किया। याचिका के साथ उन वकीलों का हलफनामा संलग्न है, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने गुरुवार सुबह बोरा जैसी महिला को एयरपोर्ट पर देखा था।

संबंधित खबरें

कोर्ट का किया रूख

मुखर्जी के वकील रंजीत सांगले ने शुक्रवार को एक याचिका दायर कर निचली अदालत से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को गुवाहाटी हवाईअड्डे के सीसीटीवी कैमरा फुटेज हासिल करने का निर्देश देने का आग्रह किया। सांगले ने वकीलों के हलफनामे संलग्न किए, जिन्होंने गुवाहाटी हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान शीना को देखने और उसका वीडियो रिकॉर्ड करने का दावा किया था।

संबंधित खबरें

पहले भी कर चुकी है ऐसा ही दावा

संबंधित खबरें
End Of Feed