Ravindra Waikar Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे शिवसेना-यूबीटी विधायक, कई जगहों पर ED की रेड
भाषाUpdated Jan 9, 2024, 02:39 PM IST
Ravindra Waikar Money Laundering Case: ED ने शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की।
विधायक रवींद्र वायकर की कई जगहों पर ED की रेड
Ravindra Waikar Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक होटल के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी मुंबई के लगभग सात स्थानों पर तलाशी ले रही है। सूत्रों ने बताया कि जिन स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, उनमें वायकर और उनके कुछ साझेदारों तथा अन्य के परिसर शामिल हैं। वायकर (64) उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट से विधायक हैं और महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से विधायक के खिलाफ बगीचे के लिए आरक्षित भूखंड पर पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए गलत तरीके से मंजूरी लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ईडी का धन शोधन मामला इसी से संबद्ध है। आरोप है कि इससे बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को भारी नुकसान हुआ।