Shivaji Statue Collapse: कहां है मूर्तिकार जयदीप आप्टे? जगह-जगह हो रही तलाश; लुकआउट सर्कुलर भी जारी

Shivaji Statue Collapse: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पुलिस ने मूर्तिकार एवं ठेकेदार जयदीप आप्टे का पता लगाने के लिए सात से अधिक टीमें लगाई हैं। बता दें कि नौ माह से भी कम समय में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा 26 अगस्त को गिर गयी थी। जिसके बाद से 24 वर्षीय आप्टे को तलाशा जा रहा है।

छत्रपति शिवाजी महाराज

मुख्य बातें
  • 26 अगस्त को गिरी थी शिवाजी महाराज की प्रतिमा।
  • 24 वर्षीय आप्टे को तलाश रही पुलिस।
    आप्टे ने 35 फुट ऊंची प्रतिमा बनाने का लिया था ठेका।
  • आप्टे ने 35 फुट ऊंची प्रतिमा बनाने का लिया था ठेका।

Shivaji Statue Collapse: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पुलिस ने मूर्तिकार एवं ठेकेदार जयदीप आप्टे का पता लगाने के लिए सात से अधिक टीमें लगाई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के मामले में जयदीप आप्टे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कहां है मूर्तिकार जयदीप आप्टे?

अधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त को प्रतिमा के ढहने के दिन से ही पुलिस 24 वर्षीय आप्टे की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि सिंधुदुर्ग पुलिस ने आप्टे के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया है, ताकि उसे समुद्री बंदरगाहों, हवाई अड्डों और अन्य सभी निकास बिंदुओं से देश छोड़ने से रोका जा सके।

तलाश में जुटी सात टीमें

सिंधुदुर्ग पुलिस की टीमें मुंबई, ठाणे, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर समेत कई जगहों पर आप्टे की तलाश कर रही हैं। अधिकारी ने बताया कि कुछ टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी मदद का भी इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ठाणे जिले के कल्याण के दुधनाका स्थित आप्टे के आवास पर गयी थी, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था।

End Of Feed