बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया अपडेट, शूटर शिवकुमार ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शूटर शिवकुमार गौतम ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शूटर ने बताया कि हत्या के बाद उसने किस-किस से फोन पर बात की थी।

फाइल फोटो।

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। शूटर शिवकुमार गौतम ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शिवकुमार गौतम ने बताया है कि हत्या के बाद उसने शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनुराग कश्यप को फोन किया और उनसे कम से कम 15 मिनट तक बात की थी।

शूटर ने किए नए खुलासे

क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, शिवकुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को हत्या के कुछ घंटों बाद उसने शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के कहने पर अपना फोन ठाणे स्टेशन के पास एक नाले में फेंक दिया था। क्राइम ब्रांच शिवकुमार गौतम को उस जगह ले भी ले गई थी, जहां शिवकुमार ने अपना फोन फेंका था। क्राइम ब्रांच शिवकुमार का फोन खोजने की कोशिश कर रही है।

किन-किन से फोन पर हुई बात?

वहीं, शिवकुमार ने पूछताछ में यह भी बताया की शुभम लोनकर ने शिवकुमार को ठाणे से पुणे जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए कहा था। हत्या के बाद शुभम लोनकर को किए गए फोन के समय शुभम ने अनुराग कश्यप (शिवा के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी) को 'शूटर' के लिए आश्रय की व्यवस्था करने और उसे नेपाल भागने में मदद करने का निर्देश दिए थे।

End Of Feed