औरंगजेब के कसीदे पढ़ बुरे फंसे सपा MLA अबू आजमी, विधानसभा सत्र तक निलंबित; बोले-मेरे स्टेटमेंट...
महाराष्ट्र के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से विधायक अबू आजमी को विधानसभा कार्यकाल सत्र तक निलंबित कर दिया गया है। अबू आजमी ने कहा था कि 'औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं।

सपा विधायक अबू आजमी
मुंबई: समाजवादी पार्टी के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से विधायक अबू आजमी औरंगजेब की तारीफ कर बुरे फंस गए हैं। औरंगज़ेब का गुणगान करने पर उन्हें विधानसभा कार्यकाल सत्र तक निलंबित कर दिया गया है। उनके विधानसभा परिसर में आने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि, मामला तूल पकड़ने पर अबू आजमी ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। लेकिन, फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं।
उन्होंने आगे कहा, "इस बात को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है और इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना, मैं समझता हूं कि यह महाराष्ट्र की जनता का नुकसान करना है।अबू आजमी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, "हमने जो औरंगजेब के बारे में टिप्पणी की है, वो इतिहासकारों को पढ़ने के बाद किया है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। हमने किसी भी महापुरुष का अपमान नहीं किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज, ज्योतिबा फूले, डॉ. भीमराव अंबेडकर का हम सम्मान करते हैं। इन महापुरुषों ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को समानता का दर्जा दिया था। अगर किसी को लगता है कि मैंने गलत बोला है तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं। मेरा मानना है कि विधानसभा का सत्र चलना चाहिए। इस बात को लेकर जनता का कोई काम नहीं रुकना चाहिए।
औरंगजेब के बारे में क्या बोले थे आजमी
इससे पहले सोमवार को सपा नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। इसके बाद से देश में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया। अबू आजमी ने कहा था, "औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया। औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

Rajatshan Fire: हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास चलते ट्रेलर में लगी भीषण आग, ऐसे टला बड़ा हादसा

बॉयफ्रेंड संग रहने का था प्लान, संपत्ति के लिए पति की 15वें दिन करा दी हत्या; औरेया हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

Shimla Accident: शिमला के गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौके पर मौत

आज का मौसम, 26 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं गर्मी का प्रकोप, कहीं बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज मौसम

Ghaziabad: तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी शावेज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited