मरते-मरते 5 लोगों को जीवनदान दे गई स्पेन की यह महिला, 'ब्रेन डेड' होने के बाद डोनेट किया अपना ऑर्गन
Spanish Tourist : टेरेसा फर्नांनडेज नाम की यह महिला पांच जनवरी को अन्य पर्यटकों के साथ मुंबई पहुंची थी। पर्यटकों का यह समूह एलिफेंटा केव्स घूमने गया था और वहां से लौटते समय बस में टेरेसा बेहोश हो गईं। टेरेसा की बेटी पेरेज जो सात जनवरी को मुंबई पहुंचीं।
मुंबई में ब्रेन डेड हुई स्पेन की महिला।
टेरेसा के मस्तिष्क में हुआ था रक्त स्रावरिपोर्टों के मुताबिक अस्पताल में टेरेसा का इलाज करने वाले न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर आजाद ईरानी ने बताया कि टेरेसा के मस्तिष्क में बड़ी मात्रा में रक्त का रिसाव हुआ था। उन्होंने कहा, 'टेरेसा को लंबे समय से उच्च रक्त चाप था और मस्तिष्क में हुए रक्त स्राव ने दिमाग के एक महत्वपूर्ण हिस्से को प्रभावित किया।' डॉक्टर ने बताया कि हालांकि, दिमाग में दबाव कम करने के लिए एक सर्जरी की गई लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली।
महिला का हृदय निकालकर चेन्नई भेजा गयान्यूरोसर्जन डॉक्टर सुधीर अम्बेकर ने कहा, 'बेटी को जब इस बात का पता चला कि उनकी मां ब्रेन डेड हो गई हैं तो उन्होंने अंग दान करने का सुझाव दिया।' पीड़ित परिवार ने टेरेसा के शरीर से पांच अहम अंगों को सुरक्षित निकालने के लिए अपनी सहमति दी। रिजनल ऑर्गन एंड टिसू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (ROTTO) के प्रतिनिधियों ने बताया कि महिला का हृदय निकालकर चेन्नई भेजा गया। यह हृदय लेबनान के एक व्यक्ति को लगा जबकि महिला का फेफड़ा, लीवर और दोनों किडनी स्थानीय मरीजों में प्रत्यर्पित किया गया।
अस्थियां लेकर स्वदेश जाएगी बेटीफर्नांनडिज की दो संतानें एक बेटी एवं एक बेटा हैं। वह हाल ही में फॉर्मेसी एवं माइक्रोबॉयलोजी विभाग से रिटायर हुई थीं। रिटायर होने के बाद वह आइसलैंड एवं दक्षिण कोरिया गई थीं। शुक्रवार को टेरेसा का अंतिम संस्कार होगा। उनकी बेटी उनकी अस्थियां लेकर शनिवार को वापस स्वदेश लौट जाएंगी। टेरेसा की उम्र 67 साल थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Nagpur News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नागपुर में मिला पैसों से भरा बैग, पुलिस ने जब्त किए 1 करोड़ 35 लाख
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
वाराणसी को 16 नवंबर तक 'No Flying Zone' घोषित किया गया, जानिए वजह
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर! तापमान गिरने के साथ बढ़ी ठंड; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited