Mumbai: बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते मची भगदड़, रेलवे ने हादसे को लेकर कही ये बात

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर आज तड़के गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ते समय भीड़ के चलते भगदड़ जैसे हालात बन गए। जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने से बचें

बांद्रा टर्मिनस स्टेशन

Stampede at Bandra Terminus Station: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर रविवार तड़के मची भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए। घटना रविवार तड़के करीब तीन बजे की बताई जा रही है। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। जिसमें दस यात्रियों के घायल होने की सूचना है। रेलवे ने इस हादसे को लेकर बयान जारी किया है। जिसमें कहा है की चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश ना करें। जिस तरह का हादसा आज सुबह हुआ है उसको लेकर सेफ्टी नॉर्म्स फॉलो करने की बात कही गई है।

री शेड्यूल की गई थी ट्रेन

बताया जा रहा है रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर भीड़ बहुत ज्यादा थी जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी काबू नहीं कर पाए, जिससे ये हादसा हो गया। बता दें कि यहां पर साप्ताहिक चलने वाली बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन री शेड्यूल हुई और गाड़ी को सुबह 5.10 पर निकलना था। लेकिन री शेड्यूल होने के बाद आज सुबह गाड़ी प्लेटफार्म पर देरी से पहुंची।

End Of Feed