महाराष्ट्र के जलगांव में पैसेंजर ट्रेन पर पथराव, यात्रियों में दहशत...सामने आया Video

Stone Pelting on Passenger train at Jalgaon: घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, भुसावल से नंदुरबार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह 10:50 बजे अमलनेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इसके करीब 10 मिनट बाद कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

जलगांव में पैसेंजर ट्रेन पर पथराव।

Stone Pelting on Passenger train at Jalgaon: महाराष्ट्र के जलगांव में एक पैसेंजर ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है। यह घटना जलगांव जिले के अमलनेर इलाके में हुई। यहां अज्ञात लोगों ने ट्रेन की चेन खींचकर उसपर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे यात्री दहशत में आ गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मामला सामने आते ही रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक यात्रियों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। अधिकारियों ने बताया पत्थरबाजी करने वालों की तलाश की जा रही है।

बार-बार हुई चेन पुलिंग

घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग पैसेंजर ट्रेन पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, भुसावल से नंदुरबार जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह 10:50 बजे अमलनेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इसके करीब 10 मिनट बाद कुछ लोग ट्रेन की चेन खींचकर मलनेर तालुका के धार में पहाड़ी के पास उतर गए और चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। रेलवे गार्ड ने रेलवे में तैनात आरपीएफ कर्मियों को बार-बार चेन खींचने की घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

End Of Feed