Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष का करनी सेना ने किया जोरदार विरोध,जलाए गए पोस्टर, मारे जूते, पोती गई कालिख

Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष का मुंबई समेत देश भर में विरोध हो रहा है। करनी सेना की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जीवन सोलंकी ने विरोध में फिल्म के निर्माता और निर्देशक के पोस्टर जलाए गए। निर्माता और निर्देशक की तस्वीरों पर जूते मारे, कालिख पोते।

Adipurush Poster, Karni Sena, Ramayana Insult, Hanuman Insult

फिल्म आदिपुरुष का विरोध

Adipurush Controversy: मुंबई समेत पूरे देश में फिल्म आदिपुरुष का विरोध जारी है। फिल्म के निर्माता का विरोध पूरे देश मे किया जा रहा है लेकिन अबतक फिल्म को पर्दे से नहीं हटाया गया। आदिपुरुष को लेकर अब करनी सेना की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जीवन सोलंकी ने अपने साथियों के साथ कांदीवली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिनमें फिल्म का विरोध करने के साथ फिल्म के निर्माता और निर्देशक के पोस्टर जलाए गए।

निर्माता और निर्देशक की तस्वीरों पर जूते मारे और पोस्टर पर कालिख पोतकर पोस्टर को पैर से रौंदते हुए बताया कि जबतक फिल्म को बैन नहीं किया जाता है तबतक करनी सेना इसका विरोध जारी रखेगी। करनी सेना महाराष्ट्र अध्यक्ष जीवन सिंह सोलंकी ने बताया कि अगर फिल्म को पर्दे से नहीं हटाया गया तो करनी सेना फिल्म निर्माता को मिलकर उन्हें पोस्टर की तरफ लात-घूसों से पिटाई करेंगे और कालिख पोतकर उनकी बदनामी करेंगे।

करनी सेना का आरोप है कि फिल्म में रामायण का अपमान किया गया है। इसके अलावा भगवान राम और सीता सहित हनुमान जी का घोर अपमान किया गया है जबकि रामानंद सागर के रामायण में लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited