महाराष्ट्र के बीड में मरीजों की जान से खिलवाड़, सरकारी हॉस्पिटल को नकली दवा की सप्लाई; विभाग ने लिया संज्ञान

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सरकारी अस्पताल में नकली दवा की आपूर्ति करने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसे लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अंबाजोगाई स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में विस्तृत जांच के मामला दर्ज किया गया-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले के एक सरकारी अस्पताल में नकली दवा की आपूर्ति किए जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अंबाजोगाई स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में विस्तृत जांच के बाद पांच दिसंबर को मामला दर्ज किया है।

इलाज के लिए पहुंचते हैं आसपास के लोग

बीड के अंबाजोगाई में स्वामी रामानंद तीर्थ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एक प्रमुख अस्पताल है, जहां आसपास के जिलों से लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ‘एजिथ्रोमाइसिन’ की गोलियां औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियम 1945 के तहत जांच में नकली पाई गईं।

End Of Feed