Team India Victory Parade: वतन लौटे T20 विश्व विजेता, मुंबई में निकलेगा विजय जुलूस, इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट
Team India's victory parade : T20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम पांच बजे से सात बजे के बीच खुली जीप पर बैठकर नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक विजय जुलूस में शामिल होगी। लिहाजा, मुंबई पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर इस इस रूट को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक पूरी तरह सील करने वाली है। ऐसे में आपके लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।
मुंबई में टीम इंडिया का विजय जुलूस
Team India's victory parade : टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम की गुरुवार की शाम देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विक्ट्री परेड होने वाली है। टीम आज ही वेस्टइंडीज के बाराबडोस से स्वेदश पहुंची है। विशेष विमान से राजधानी दिल्ली में उतरने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद टीम सीधे मुंबई पहुंचेगी। यहां वानखेड़े स्टेडियम में उसकी विजय परेड होगी। ऐसे में मुंबई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आइये जानते हैं आज किन रूटों पर आपके लिए जाना मुश्किलों भरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Team India Return Live: जीत के पांच दिन बाद ट्रॉफी के साथ घर पहुंचेगी टीम इंडिया
खुली बस में विजय परेड
मुंबई पुलिस ने टी20 विजेताओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। यहां टीम एक खुली बस पर सवार होकर विजय परेड में भाग लेगी, जिसके बाद विश्व चैंपियन खिलाडियों का वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह होगा। ऐसे में खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए भारी संख्या में प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है। उधर, खुद रोहित शर्मा ने एक्स पर लिखा है कि 'भारत' हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं। तो आइये 4 जुलाई की शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े तक विजय परेड के साथ जश्न मनाएं।
विक्ट्री परेड को लेकर बदला यातायात
रोहित के आमंत्रण के बाद मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टीम का विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक 5 से 7 बजे के बीच निकाला जाएगा। ऐसी स्थिति में कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना है। इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रही है। कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। विक्ट्री परेड को देखते हुए इस पूरे मार्ग को सील कर दिया गया है।
इन रास्तों से गुजरें
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दोपहर 3 बजे से रात बजे तक एनसीपीए से वानखेड़े तक ट्रैफिक नियम लागू रहेंगे। लिहाजा, इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों को वैकल्पिक रूट्स सुझाए गए हैं। कहा गया है कि लोग चर्चगेट, एम के. के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। सड़क, मेट्रो जंक्शन से प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर तक उत्तर की ओर यात्रा कर सकेंगे। वानखेड़े स्टेडियम की ओर दक्षिण की जाने वाले मार्ग पर यातायात में भीड़भाड़ जमा होने की उम्मीद है। उसी के अनुसार योजना तैयार की गई है। पुलिस का कहना है अगर, आप भी जुलूस में शामिल होना चाहते हैं तो कृपया 4:30 बजे से पहले सैरगाह की तरफ इकट्ठा होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited