फोन की लत बनी जानलेवा, मां ने मोबाइल इस्तेमाल करने से रोका तो नाबालिग ने कर ली आत्महत्या

Mumbai News: महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ठाणे में मोबाइल इस्तेमाल से रोकने एक 15 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

मां के मोबाइल यूज करने से रोकने पर आत्महत्या (सांकेतिक फोटो)

Mumbai News: आज कल छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में मोबाइल देखे जाने लगे हैं। माता-पिता को नहीं पता है कि ये मोबाइल की लत एक दिन जानलेवा हो सकता है। खासकर मोबाइल चलाने से डांटने पर बच्चे इतने नाराज हो जाते हैं कि वह आत्महत्या तक कर लेते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है, जहां मोबाइल इस्तेमाल करने से मना करने पर नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।
मां के डांटने पर 15 साल की बच्ची ने किया सुसाइट
यह मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का बताया जा रहा है, जहां एक 15 वर्षीय लड़की ने मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिताने के लिए अपनी मां द्वारा डांटे जाने के बाद कथित तौर पर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद लड़की की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
End Of Feed