Thane: नौकरी दिलाने का वादा कर 39 लाख की ठगी, 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज

ठाणे से हाल ही एक खबर आई है, जहां नौकरी का झूठा वादा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों पर नौकरी दिलाने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है-

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • ठाणे में नौकरी के नाम पर ठगी
  • 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
  • 39 लाख की ठगी का आरोप

Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से हाल ही यह एक खबर आई है, जहां पुलिस ने राज्य सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा कर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन आरोपियों पर 39 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इन आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला ने की शिकायत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ितों में से एक कल्याण शहर की दिव्यांग महिला है। कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति ने उसे मंत्रालय (सचिवालय) में नौकरी दिलाने में मदद की पेशकश की थी। वह पीड़िता की फोटोकॉपी की दुकान पर आता था।

End Of Feed