Thane में बिजली गिरने से दंपत्ति घायल, 5 मवेशियों की मौत
ठाणे से हाल ही एक खबर सामने आई है, जहां एक गांव में बिजली गिरने से एक दंपत्ति घायल हो गया और पांच मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घर में मौजूद 60 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 45 वर्षीय पत्नी बिजली गिरने से घायल हो गए-
प्रतिकात्मक तस्वीर
मुख्य बातें
- बिजली गिरने से दपंत्ति घायल
- थाने के कडाचीवाड़ी की घटना
- बिजली गिरने से 5 मवेशियों की मौत
Thane: महाराष्ट्र के ठाणे से हाल ही एक खबर सामने आई है, जहां एक गांव में बिजली गिरने से एक दंपत्ति घायल हो गया और पांच मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे शाहपुर इलाके के कडाचीवाड़ी की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। बिजली गिरने से यह हादसा हुआ और 5 लोगों की मौत हो गई।
बिजली गिरने से घायल दपंत्ति
मिली जानकारी के अनुसार ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद एक गांव में बिजली गिरने से एक दंपत्ति घायल हो गया और पांच मवेशियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
60 साल का व्यक्ति घायल
यह घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे शाहपुर इलाके के कडाचीवाड़ी में हुई। शाहपुर तालुका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख वसंत चौधरी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि घर में मौजूद 60 वर्षीय व्यक्ति और उनकी 45 वर्षीय पत्नी बिजली गिरने से घायल हो गए।
बिजली गिरने से मवेशियों की मौत
उन्होंने बताया कि डोलखंब स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज कराया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से चार गाय और एक भैंस मारी गई। उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए बुधवार को नुकसान का पंचनामा (मौके का निरीक्षण) किया।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited