Thane News: ठाणे में जहरीली गैस के रिसाव से दहशत में लोग, लोगों को सांच लेने में परेशानी; जांच में जुटे अधिकारी

Thane News: ठाणे जिले में एक कारखाने से संदिग्ध गैस लीक होने से पूरे क्षेत्र में धुंआ-धुंआ फैल गया। धुंध जैसी स्थिति पैदा हो जाने से अफरातफरी मच गई। आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की गई। जांच में पाया गया कि यह रासायनिक कारखाने से रही है-

ठाणे में जहरीली गैस के रिसाव से दहशत में लोग

Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कारखाने से संदिग्ध गैस रिसाव के बाद इलाके में धुंध छा गई। औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मामवा ठाणे नगर निगम का है, जहां (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। किसी के बीमार होने या अस्पताल में भर्ती होने की कोई खबर नहीं है।

पूरे शहर में धुंए जैसी स्थिती

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे मुंबई के बाहरी इलाके अंबरनाथ के मोरीवली महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में धुंध जैसी स्थिति पैदा हो जाने से अफरातफरी मच गई। आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत मिलने के बाद स्थानीय अग्निशमन कर्मियों ने धुंध के स्रोत की जांच की तो पाया कि यह एक रासायनिक कारखाने से उठी है।

End Of Feed