Thane Crime: ठाणे में मां बनी कुमाता, विकलांग बेटी की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाया, मां समेत तीन गिरफ्तार
Thane Crime: ठाणे जिले में एक मां ने अपनी ही 17 वर्षीय विकलांग बेटी की हत्या कर दी। एक अन्य निवासी द्वारा की गई शिकायत के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

मां ने विकलांग बेटी की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाया
Thane Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक 17 वर्षीय लड़की की हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगाने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इसमें हैरान कर देने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि 17 वर्षीय लड़की की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने दो महिलाओं के साथ मिलकर की है।
जन्म से विकलांग की युवती
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाणे में जिस 17 वर्षीय युवती की हत्या की गई है, वह जन्म से ही विकलांग थी। उनके घर के पास रह रही वर्षा शोभित रघुनंदन ने पुलिस में हत्या की शिकायत दर्ज कार्रवाई। पुलिस ने मामले की जांच में पाया की यशस्वी पवार की हत्या की वारदात को उसकी मां ने दो अन्य महिलाओं के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद तीनों महिलाओं ने उसके शव को चादर में लपेटा और देर रात करीब 1:30 बजे एक सफेद रंग की कार में रखा। पुलिस के मुताबिक यह तीनों इसी सफेद कार से यशस्वी के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पसरानी गांव (तालुका वाई, जिला सतारा) ले गई।
बच्ची की विकलांगता से निराश मां ने उठाया यह कदम
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कि तो पता चला कि 15 फरवरी को मृतक यशस्वी पवार गंभीर रूप से बीमार थी और दर्द के कारण वह रात भर रोती रही। इससे निराश होकर उसकी मां स्नेहल राजेश पवार ने कथित तौर पर 19 फरवरी की रात करीब 10 बजे उसे एक दवा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद अन्य दो महिलाओं के साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया। नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत हत्या, सबूत नष्ट करने और अपराध में मदद करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है, जिसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

Haryana Crime: हिसार में सनसनीखेज वारदात, 9वीं कक्षा के छात्र ने क्लासमेट को उतारा मौत के घाट, पेट में गोली मारकर की हत्या

कानपुर आ रहे PM मोदी, मेट्रो, बिजली घर, ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन; 47 हजार करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

Delhi Fire: राजौरी गार्डन मॉल में लगी धमाके के साथ लगी आग, एक फायर कर्मी घायल

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, 16वीं मंजिल से गिरा युवक, मौके पर मौत

अनुष्का के भाई के बाद तेजप्रताप के विवाद में कूदे मामा, तेजस्वी की लव मैरिज पर कसा तंज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited