Mann Ki Baat 100 episodes: मुंबई में 22 से ज्यादा मदरसों में होगी स्क्रीनिंग

मन की बात का 100वां एपिसोड खास रहने वाला है। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर लोगों से रूबरू होते हैं। लोगों के सुझावों को सुनकर पूरे देशवासियों से साझा करते हैं, उसी कड़ी में आने वाले एपिसोड में मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी हिस्सा होंगे। मुंबई स्थित मदरसों में खास प्रबंध किया जा रहा है।

Mann Ki Baat, Narendra Modi, Madarsa

मन की बात के 100वें एपिसोड की मदरसों में होगी स्क्रीनिंग

मुख्य बातें
  • मदरसों में होगी मन की बात, बच्चो और इमाम ने किया स्वागत।
  • 'PM ने दिया एक हाथ में कुरान दूसरे में कंप्यूटर'
  • 22 से ज्यादा मदरसों में होगी स्क्रीनिंग
Mann Ki Baat 100 episodes: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' प्रोग्राम का 100वां एपिसोड इस महीने की आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाला है। प्रोग्राम के इस एपिसोड को राज्य के तमाम मदरसों के साथ साथ मुंबई के मदरसों के बच्चों को भी सुनाया जाएगा । जिसको लेकर तैयारियां भी बड़े स्तर पर शुरू हो गई है।रमजान के दौरान आमतौर पर मदरसों के छुट्टी होती है, लेकिन मन की बात सुनने की तैयारी कैसे करनी है, बच्चो को क्या कुछ सुनने मिलेगा , माता पिता को इसकी जानकारी देने के लिए कुछ मदरसों के आज जानकारी के लिए मीटिंग की गई।

इमाम ने किया स्वागत

मुंबई के मरोल स्थित यह है, फैजान ए गरीब नवाज़, मस्जिद वा मदरसा। जहा ३० से ३५ बच्चे तालीम लेते है, यहां आज बच्चे और पिता के साथ इमाम से जानकारी लेने आए है की उन्हे मन की बात में शामिल होना है और कब वो मदरसा पहुंचे। मदरसे के तमाम बच्चो ने बताया की उन्हे काफी उत्साह है की पीएम को सुनने का मौका मिलेगा, इससे पहले कभी मन की बात नही सुना है। कुछ ने बताया की वो चाहते है पीएम देश को मजबूत करने और उनकी पढ़ाई को लेकर बात करे। बच्चो ने कहा की प्रधानमत्री उन्हे प्रेरित करते है क्युकी वो हमेशा देश की बात करते है

बच्चों में भी खुशी

बच्चो के पालक ने भी इस पहल का स्वागत किया उन्होंने कहा की, पीएम ने एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर दिया है। पहले हमारे बच्चे विदेश जाकर अंग्रेजी बोलने वालो का मुंह ताकते थे लेकिन पीएम की शिक्षा नीति से खुद नई दौड़ में शामिल होते है।इमाम बच्चों को मन की बात पर और ज्यादा प्रेरित कर रहे है, उन्होंने कहा ऐसा पीएम देश को पहले नही मिला। जो लोग कह रहे मुसलमानों में दबाव है की मन की बात मदरसे में चलाए सरासर गलत है, हम दिल से स्वागत और सम्मान करते है। बीजेपी के अपलसंख्यक मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता और नेता मदरसा से संपर्क कर उन्हे जानकारी देने का काम कर रहे है और मन की बात को भव्य बनाने के लिए स्क्रीन लगाने में मदद का आश्वासन भी दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    Shivani Mishra author

    Covering stories of public interest in crime and politics now. Entertainment enthusiast over five years. Reporting across Maharashtra.और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited