बस में सवार थे 34 बच्चे और ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर ने बहादुरी दिखा सबकी बचाई जान, देखें Video

34 बच्चो से भारी पिकनिक जा रही बस का ब्रेक फेल हो गय़ा। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से सबकी जान बाल बाल बच गई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।

निजी क्लास के छात्रों को बारामती के मोरगांव से ट्रिप पर ले जा रही बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। बसे के ड्राइवर को जैसे ही पता चला कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं उसने सड़क पर लोगों को चेतावनी देते हुए चलती बस से कूद गया। पहिए के नीचे पत्थर रखकर बस को रोक दिया। यह घटना पुणे के भोर के चौपाटी इलाके में हुई, जब बस छात्रों को वरणघाट के रास्ते रायगढ़ किले की यात्रा के लिए ले जा रही थी। बस में कुल 34 छात्र सवार थे। अगर आप वीडियो को देखें तो पता चलेगा कि अगर ऐन वक्त पर ड्राइवर ने पत्थर नहीं रखा होता तो बस सीधे दुकान में घुस जाती और नुकसान की कल्पना करना मुश्किल होता।

संबंधित खबरें

घटना सीसीटीवी में कैद

यह घटना पुणे के भोर चौपाटी इलाके में हुई। जब बस छात्रों को वरणघाट के रास्ते रायगढ़ किले की यात्रा के लिए ले जा रही थी। बस में कुल 34 छात्र सवार थे। यह सारा वाक्य सीसीटीवी में कैद हो गया है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों व छात्रों को शांत कराया और सड़क पर लगे जाम को खाली करवाया । बड़े हादसे के टलने के बाद लोगों की जान में जान आई। मौके पर मौजुद लोगों ने कहा कि अगर ड्राइवर ने होशियारी और साहस का प्रदर्शन ना दिखाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

संबंधित खबरें
End Of Feed