बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को धमकी, कॉल कर मांगे 50 लाख रुपए, गिरफ्तार हुआ आरोपी
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए धमकी भरा कॉल आया है। जिसमें आरोपी ने 50 लाख रुपये की मांग की थी। कॉल डिटेल से लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला है कि रायपुर से फैजान के मोबाइल से यह कॉल आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान
Threat Call to Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की मांग भी की है। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फोन नंबर की डिटेल से लोकेशन को ट्रेस किया कर लिया है। जिससे पता चला है कि रायपुर से फैजान नामक युवक के मोबाइल से फोन किया गया था। मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बांद्रा पुलिस स्टेशन में आया कॉल
सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान को धमकी देने वाला कॉल बांद्रा पुलिस स्टेशन में ही आया। 5 नवंबर को मुंबई पुलिस के सिपाही रैंक के जवान को दोपहर 1:21 बजे पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन पर कॉल आया। जिसमें कॉलर ने कहा कि "शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना…उसने अगर मेरे को 50 लाख रुपये नहीं दिए तो मार डालूँगा" जब पुलिकर्मी ने पूछा कि कौन बोल रहे हो और कहां से बोल रहे हो तो इस पर कॉलर का जवाब आया कि "वो मैटर नहीं करता…लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो।" जिसके बाद रात 9 बजे इस मामले में FIR दर्ज की गई।
क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि यह फोन नंबर फैजान खान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह कॉल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की गई थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें - नोएडा में शातिर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से आरोपी घायल
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
2023 में दी गई थी Y+ सिक्योरिटी
शाहरुख खान पिछले कुछ समय से कड़ी सुरक्षा के घेरे में हैं। अभिनेता ने 2023 में कहा था कि उन्हें 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अक्टूबर 2023 में शाहरुख को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी। तब से ही किंग खान सुरक्षा गार्डों के घेरे में हैं।
ये भी जानें- यूपी के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर; जिंदा जले ड्राइवर और कंडक्टर
इस साल, यह दावा किया गया कि शाहरुख ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने घर मन्नत के बाहर अपने जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों को बधाई देने से परहेज किया। हालांकि, शाहरुख की टीम ने इन अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं शाहरुख खान ने अभी तक नई धमकी वाली कॉल की रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं की है।
कई अभिनेताओं को मिल चुकी हैं धमकियां
किंग खान अकेले ऐसे अभिनेता नहीं हैं, जिन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उनके दोस्त सुपरस्टार सलमान खान को भी हाल के महीनों में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। काला हिरण शिकार मामले में फंसे अभिनेता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकियां मिल रही हैं। कुछ दिन पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा भी दी गई है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited