बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को धमकी, कॉल कर मांगे 50 लाख रुपए, गिरफ्तार हुआ आरोपी

​बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए धमकी भरा कॉल आया है। जिसमें आरोपी ने 50 लाख रुपये की मांग की थी। कॉल डिटेल से लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला है कि रायपुर से फैजान के मोबाइल से यह कॉल आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान

Threat Call to Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की मांग भी की है। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फोन नंबर की डिटेल से लोकेशन को ट्रेस किया कर लिया है। जिससे पता चला है कि रायपुर से फैजान नामक युवक के मोबाइल से फोन किया गया था। मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बांद्रा पुलिस स्टेशन में आया कॉल

सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान को धमकी देने वाला कॉल बांद्रा पुलिस स्टेशन में ही आया। 5 नवंबर को मुंबई पुलिस के सिपाही रैंक के जवान को दोपहर 1:21 बजे पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन पर कॉल आया। जिसमें कॉलर ने कहा कि "शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना…उसने अगर मेरे को 50 लाख रुपये नहीं दिए तो मार डालूँगा" जब पुलिकर्मी ने पूछा कि कौन बोल रहे हो और कहां से बोल रहे हो तो इस पर कॉलर का जवाब आया कि "वो मैटर नहीं करता…लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो।" जिसके बाद रात 9 बजे इस मामले में FIR दर्ज की गई।

क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि यह फोन नंबर फैजान खान नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह कॉल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की गई थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed