Thane: तालाब में तैरने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 2 का शव बरामद; तीसरे की तलाश जारी
ठाणे के भिवंडी में तालाब में तैरने गए तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान उनके तालाब में जाने के बारे में पता चला। जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसमें दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया। आज सुबह तीसरे बच्चे के लिए तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है।
तालाब में डूबे बच्चे
Children drowned in Bhiwandi: ठाणे के भिवंडी में गुरुवार को तालाब में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद वहहाल तालाब में तैरने के लिए गए थे। इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया। जिसमें दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। तीसरा अभी भी लापता है। जिसकी तलाश आज सुबह फिर से शुरू की गई है। इस हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
स्कूल से वापस आकर घूमने निकले थे तीनों
मृतकों में 13 वर्षीय साहिल पीर मोहम्मद शेख, 14 वर्षीय गुलाम मुस्तफा अंसारी और दिलबर रज़ा शामिल हैं। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे तीनों बच्चे स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर लौटे। जिसके बाद घूमने के लिए बाहर निकल गए। जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिवारजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान एक लड़के के भाई को जानकारी मिली कि तीनों बच्चे तैरानी के लिए वरहाल तालाब गए थे।
ये भी पढ़ें - Udaipur Accident: उदयपुर में रॉन्ग साइड से आ रही कार को डंपर ने मारी टक्कर, मौके पर पांच युवकों की मौत
अंधेरा होने के कारण रोका गया तलाशी अभियान
बच्चों की तालाश काफी देर तक की गई। लेकिन उनका पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने शांतिनगर थाने में बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी। जिसके बाद गुरुवार देर शाम तालाब में बच्चों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान 2 बच्चों की लाश मिली। लेकिन अंधेरा होने के चलते तीसरे बच्चे की तलाश रोकनी पड़ी। गुलाम अंसारी अभी भी लापता है। जिसके लिए आज सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited