Thane: तालाब में तैरने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, 2 का शव बरामद; तीसरे की तलाश जारी

ठाणे के भिवंडी में तालाब में तैरने गए तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान उनके तालाब में जाने के बारे में पता चला। जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसमें दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया। आज सुबह तीसरे बच्चे के लिए तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है।

तालाब में डूबे बच्चे

Children drowned in Bhiwandi: ठाणे के भिवंडी में गुरुवार को तालाब में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद वहहाल तालाब में तैरने के लिए गए थे। इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया। जिसमें दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। तीसरा अभी भी लापता है। जिसकी तलाश आज सुबह फिर से शुरू की गई है। इस हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

स्कूल से वापस आकर घूमने निकले थे तीनों

मृतकों में 13 वर्षीय साहिल पीर मोहम्मद शेख, 14 वर्षीय गुलाम मुस्तफा अंसारी और दिलबर रज़ा शामिल हैं। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे तीनों बच्चे स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर लौटे। जिसके बाद घूमने के लिए बाहर निकल गए। जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिवारजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान एक लड़के के भाई को जानकारी मिली कि तीनों बच्चे तैरानी के लिए वरहाल तालाब गए थे।

End Of Feed