Navi Mumbai News: पुलिस ने 31.6 लाख रुपये के मादक पदार्थ किए जब्त, तीन लोग गिरफ्तार, एक साथी फरार

Crime News, Navi Mumbai: नवी मुंबई में पुलिस ने 31.6 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इनकी एक साथी अभी फरार चल रही है। इन लोगों को मेथिलीन डाइऑक्सी-मेथामफेटामाइन और ब्राउन शुगर रखने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

मादक पदार्थ के साथ 3 लोग गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

Crime News, Navi Mumbai: नवी मुंबई में मेथिलीन डाइऑक्सी-मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) और ब्राउन शुगर रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मादक पदार्थ की कीमत 31.6 लाख रुपये है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार शाम कोपरखैरने इलाके से संदिग्ध रूप से घूम रहे आरोपियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 63 ग्राम एमडीएमए और 253 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।

आरोपियों की एक साथी फरार

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शमीम इस्माइल अंसारी उर्फ सैम (27), खालिदा खातून मोहम्मद अजीम अंसारी (23) और आफिया खातून हयात मोहम्मद अंसारी (19) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनकी साथी फरार है, जिसका नाम रुकसाना अंसारी है। पुलिस के मुताबिक, स्वापक औषधि और मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि वह यह पता लगाने में जुटी है कि प्रतिबंधित पदार्थ कहां से प्राप्त किया गया और इसे किसे बेचा जाना था।

End Of Feed