Navi Mumbai News: नवी मुंबई में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग; राहत बचाव कार्य जारी

Navi Mumbai News: नवी मुंबई के शाहबाज गांव में तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।

नवी मुंबई में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग

Navi Mumbai News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बेलापुर के शाहबाज गांव में तीन मंजिला इमारत के ढहने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शाहबाज में 'इंदिरा निवास' तीन मंजिला इमारत तड़के 4:35 बजे ढह गई। इस घटना में मलबे में दो लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के भवन में झटके महसूस होने के कारण सभी निवासी जल्दबाजी में यहां से बाहर निकल गए। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने के टला। पीछे रहे कुछ लोग इमारत के मलबे में फंस गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन दल और नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है।

हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में फंसे दो लोगों को बचाया गया है। एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है। इसके इसके अलावा टीम को दो लोगों का शव भी मिला है। शव को सावधानीपूर्वक निकालने की कोशिश की जा रही है। साथ ही मलबे में फंसे अन्य लोगों को बचाने का अभियान जारी है।

End Of Feed