Palghar News: वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत

पालघर में एक वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। वहीं, चौथे श्रमिक लापता है। ये सभी प्लांट में साफ करने के लिए नीचे उतरे थे, जिसमें उनकी मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो।

Palghar News: महाराष्ट्र में पालघर जिले में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। तीनों श्रमिक प्लांट की सफाई कर रहे थे, जिस वक्त यह हादसा हुआ। इन तीनों के अलावा एक अन्य श्रमिक अभी भी लापता है, जिसकी खोज की जा रही है।

सफाई के दौरान हादसा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बाहरी इलाके विरार के एक निजी आवासीय परिसर में 25 फुट गहरा वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट है, जिसकी सफाई के लिए इन श्रमिकों को लगाया गया था। विरार थाने के अधिकारी ने बताया कि चार श्रमिक साढ़े 11 बजे सफाई के लिए संयंत्र के अंदर गए, लेकिन काफी देर तक वे बाहर नहीं आए।

तीन श्रमिकों की मौत

अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्थानीय अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया जिन्होंने संयंत्र के अंदर तीन मृत श्रमिकों को पाया और उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों की सफाई के दौरान दम घुटने से मौत हो गई, जबकि चौथे श्रमिक की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

End Of Feed