महाराष्ट्र के धुले में बेकाबू ट्रक ने ली टाइम्स नाउ के पत्रकार की जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

महाराष्ट्र के धुले में एक बेकाबू ट्रक ने टाइम्स नाउ के पत्रकार हर्षल भदाणे पाटिल की जान ले ली। ट्रक ने पत्रकार की कार में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उनके अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वह अपने परिवार में कमाने वाले अकेले थे और उनके जाने से पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई है।

Harshal Bhadane Patil

पत्रकार हर्षल की फाइल फोटो।

महाराष्ट्र के धुले में टाइम्स नाउ मराठी के वरिष्ठ संवाददाता हर्षल भदाणे पाटिल की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। धुले-औरंगाबाद हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पत्रकार हर्षल भदाणे ने जान गंवा दी। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, यह घटना धुले-औरंगाबाद हाईवे पर गरताड गांव के पास हुई है। टाइम्स नाउ मराठी के पत्रकार कार में सवार थे, तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर वहां से भाग गया। भागने के क्रम में उसने कुछ और गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया कि उसने धुले शहर में मालेगांव रोड पर छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल के पास चार गाड़ियों को टक्कर मार दी।

परिवार में अकेले कमाने वाले थे हर्षल

बता दें कि हर्षल भदाणे टाइम्स नाउ मराठी चैनल में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत थे। वह मृदुभाषी और अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और वह अपने परिवार में कमाने वाले अकेले शख्स थे। परिवार में उनके पीछे उनकी पत्नी और बूढ़े माता और पिता हैं। सड़क हादसे में हर्षल की मौत के बाद उनका परिवार सदमे में हैं। टाइम्स नाउ मराठी के साथ पूरे पत्रकार बिरादरी में उनकी मौत से शोक की लहर दौड़ गई। लोग उनके सहज व्यक्तित्व को काफी मिस कर रहे हैं।

हर्षल ने पत्रकारिता में बनाई थी खास पहचान

पत्रकार हर्षल भदाणे काफी मृदुभाषी थे। वह अपने मिलनसार स्वभाव के कारण मुंबई के पत्रकारिता जगत में काफी मशहूर थे। उन्होंने 10 वर्षों से अधिक समय तक पत्रकारिता में काम किया। उन्होंने न्यूज एंकर और पत्रकार की जिम्मेदारियां बहुत कुशलता से निभाईं। वह हाल ही में संपन्न लोकसभा और विधान परिषद चुनावों की रिपोर्टिंग में भी काफी सक्रिय थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited