महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में खंभों से लदी ट्रॉली पलटी, दो की मौत; तीन घायल
Buldana News: मुंबई के बुलढ़ाना में कंक्रीट के खंभों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से दो मजदूरों की जान चली गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मोटाला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया-

बुलढ़ाणा में खंभों से लदी ट्रॉली पलटी
Buldana News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कंक्रीट के खंभों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इसके पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार दोपहर बोराखेड़ी-वडगांव मार्ग पर हुई। एक व्यक्ति ने बताया कि तीन घायल व्यक्तियों में उसका 22 साल एक रिश्तेदार भी शामिल है, जिसने हाल में अग्निवीर की भर्ती परीक्षा पास की थी।
अचानक पलटा ट्रैक्टर
ट्रैक्टर-ट्राली में ‘कंक्रीट’ के खंभे रखे हुए थे और पांचों व्यक्ति भी उस पर सवार थे। बोराखेड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुन्हाई गांव के निकट एक मोड़ पर ट्रैक्टर अचानक पलट गया और खंभे पांच लोगों पर गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बोराखेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मोटाला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी जानें- Gold Price Today in Mumbai, 23 Sept-24: मुंबई में आज सोना महंगा, जानें चांदी का क्या है रेट
उपाचर के दौरान 2 की मौत
उन्होंने बताया कि मजदूर मंगेश ज्ञानदेव सातव (29) और रामदास पुंजाजी बेलोकर (42) की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का बुलढाणा जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि बोराखेड़ी पुलिस ने दुर्घटना के कारण मौत का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

Deoghar Shravani Mela: कब लगेगा देवघर श्रावणी मेला, आ सकते हैं 50 लाख श्रद्धालु; CM हेमंत ने लिया जायजा

Bhopal: लापता युवक की मिली उतराती लाश; पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप, परिजनों ने घेरा थाना

घर से निकला युवक फिर खून से लथपथ मिली लाश, पोस्टमॉर्टम से खुलेंगे राज

कल का मौसम 23 May 2025 : मूसलाधार बारिश के साथ आ रहा तूफान, ओलावृष्टि-बिजली से रहें सावधान; IMD का बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited