Trafic Jam: नए साल के जश्न में डूबने घर से निकले लोग, मुंबई-गोवा हाईवे पड़ गया ठप

नए साल की छुट्टियों के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। अलीबाग जाने के कारण मुंबई के पास लोनेरे, माणगांव और इंदापुर पोइनाद की सड़कों पर सोमवार को यातायात जाम रहा।

(सांकेतिक फोटो)

मुंबई: नए साल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकारी छुट्टी होने से लोग परिवार सहित बाहर पर्यटन स्थलों की ओर निकल रहे हैं। इधर, जश्न से पहले वाहनों की अत्यधिक भीड़ और कई मार्गों पर जारी निर्माण कार्य के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर यातायात जाम होने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

यहां लगा जाम

अधिकारी ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के गोवा और महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग जाने के कारण मुंबई के पास लोनेरे, माणगांव और इंदापुर पोइनाद की सड़कों पर सोमवार को यातायात जाम रहा। वहीं, कई मार्गों पर निर्माण कार्य जारी रहने के कारण भी यातायात में बाधा आ रही है। अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग और स्थानीय पुलिस वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रही है।

दरअसल, गोवा एक ऐसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां लाखों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं। सिर्फ पश्चिमी भारत से नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों को गोवा खूब भाता है। लिहाजा, लोग हवाई यात्रा, ट्रेनों के जरिए या अपने निजी वाहनों से निकलते हैं।

End Of Feed