Mumbai: ट्रेनी एयर होस्टेस की संदिग्ध हालत में मौत, फ्लैट में मिला शव, 6 महीने पहले आई थी मुंबई

Mumbai Crime News: लड़की फ्लैट में अकेले कब से और क्यों रह रही थी? वह कौन सा काम करती थी। पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि लड़की ट्रेनी एयर होस्टेस थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था। जांच 25 साल की रूपल ओगर छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी जो पिछले 6 महीने पहले मुंबई में अपनी बहन और एक दोस्त के साथ शिफ्ट हुई।

छह महीने पहले मुंबई आई थी रूपल।

Mumbai Crime News: बीती रात मुम्बई के पवई पुलिस थाने की हद्द में एक इमारत के फ्लैट में संदिग्ध हालत में एक लड़की की शव मिला। मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नालावाड़े के मुताबिक पवई पुलिस थानांतर्गत मारवाह रोड पर स्थित NG हाउसिंग सोसायटी में एक 20 से 25 साल की लड़की का संदिग्ध हालत में शव मिला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीम बनाई गई है।

संबंधित खबरें

छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी रूपल

संबंधित खबरें

लड़की फ्लैट में अकेले कब से और क्यों रह रही थी? वह कौन सा काम करती थी। पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि लड़की ट्रेनी एयर होस्टेस थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था। जांच 25 साल की रूपल ओगर छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी जो पिछले 6 महीने पहले मुंबई में अपनी बहन और एक दोस्त के साथ शिफ्ट हुई। वह अंधेरी के पवई में रहती थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed