मुंबई के स्कूल में चाकूबाजी, परीक्षा हॉल में बैठने को लेकर छात्रों ने किया हमला; अस्पताल में भर्ती
मुंबई के एक स्कूल में दो छात्रों ने अपने सहपाठियों पर चाकुओं से हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब दसवीं कक्षा की प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने वाली थी। पुलिस के अनुसार, यह विवाद परीक्षा में बैठने की व्यवस्था को लेकर हुआ था। आरोपी छात्रों ने अपने बैग से चाकू निकालकर दो अन्य छात्रों पर हमला कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है-
मुंबई के स्कूल में चाकूबाजी
Mumbai News: मुंबई स्थित एक विद्यालय में 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने आंतरिक परीक्षा के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर हुए विवाद के बाद कक्षा में दो अन्य छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह मध्य मुंबई के एंटॉप हिल स्थित निजी स्कूल में उस समय हुई जब कक्षा 10वीं की प्रारंभिक परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। उन्होंने बताया कि दोनों घायल छात्रों का सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पेट, पीठ और हाथ पर चाकू से वार
अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में स्कूल भवन की चौथी मंजिल पर स्थित परीक्षा हॉल में एक बेंच पर बैठने को लेकर कक्षा 10 के दो छात्रों (दोनों की उम्र 15 वर्ष) के बीच विवाद हुआ। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इस दौरान बहस हुई और एक छात्र ने अपने दोस्त से चाकू लाने को कहा। उसने चाकू से दूसरे छात्र के पेट, पीठ और हाथ पर वार किया।
ये भी जानें-Delhi NCR Aaj Ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, शीतलहर को लेकर येलो Alert
हत्या का प्रयास का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि जब पीड़िता के दोस्त ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी छात्र ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ हत्या का प्रयास, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, खतरनाक हथियारों और वस्तुओं से चोट पहुंचाने के लिए नई आपराधिक संहिता बीएनएस की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited