मुंबई के स्कूल में चाकूबाजी, परीक्षा हॉल में बैठने को लेकर छात्रों ने किया हमला; अस्पताल में भर्ती

मुंबई के एक स्कूल में दो छात्रों ने अपने सहपाठियों पर चाकुओं से हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब दसवीं कक्षा की प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने वाली थी। पुलिस के अनुसार, यह विवाद परीक्षा में बैठने की व्यवस्था को लेकर हुआ था। आरोपी छात्रों ने अपने बैग से चाकू निकालकर दो अन्य छात्रों पर हमला कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है-

मुंबई के स्कूल में चाकूबाजी

Mumbai News: मुंबई स्थित एक विद्यालय में 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने आंतरिक परीक्षा के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर हुए विवाद के बाद कक्षा में दो अन्य छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह मध्य मुंबई के एंटॉप हिल स्थित निजी स्कूल में उस समय हुई जब कक्षा 10वीं की प्रारंभिक परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। उन्होंने बताया कि दोनों घायल छात्रों का सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पेट, पीठ और हाथ पर चाकू से वार

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में स्कूल भवन की चौथी मंजिल पर स्थित परीक्षा हॉल में एक बेंच पर बैठने को लेकर कक्षा 10 के दो छात्रों (दोनों की उम्र 15 वर्ष) के बीच विवाद हुआ। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इस दौरान बहस हुई और एक छात्र ने अपने दोस्त से चाकू लाने को कहा। उसने चाकू से दूसरे छात्र के पेट, पीठ और हाथ पर वार किया।

End Of Feed