Maharashtra Accident: हिंगोली में बेकाबू हुई कार, बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 लोग घायल
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के हिंगोली में वसमत शहर में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंगोली में बेकाबु हुई कार, बाइक सवार को मारी टक्कर
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र हिंगोली के वसमत शहर में एक बेकाबू कार चालक की लापरवाही के दुर्घटना हो गई। यहां कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इसमें से एक की हालत बहुत गंभीर है। यह पूरा हादसा पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया है।
सीसीटीवी में कैद हुआ सड़क हादसा
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे वसमत शहर के झंडा चौक के पास बेकाबू तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी है। घायलों को नांदेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार की बाइक से टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे स्थित कुछ छोटी दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में गनीमत यह रही कि इलाके में भीड़ कम होने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
ये भी पढ़ें - पुणे में भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, 3 की मौत और 6 घायल
पुलिस हिरासत में कार चालक
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा कार चालक का मेडिकल कराया जा रहा है। ताकि ये पता लग सके ही वह नशे की हालत में तो कार नहीं चला रहा था। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
पंचकूला के होटल में अंधाधुंध फायरिंग, बर्थडे पार्टी मना रहे तीन लोगों की हत्या, गैंगवार की आशंका
शर्मसार हुई ताजनगरी आगरा, रॉ एजेंट बताकर कनाडा की महिला से रेप; प्रेगनेंट होने पर खुलासा
आज का मौसम, 23 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-उत्तराखंड में आज बारिश के आसार, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी
Bihar Weather: जोरदार ठंड की आगोश से दूर बिहार, जानें क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की सर्दी
Delhi AQI Today: दिल्ली में सांसों का संकट, गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई, जानें कब मिलेगी प्रदूषण से राहत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited