Maharashtra Accident: हिंगोली में बेकाबू हुई कार, बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 लोग घायल

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के हिंगोली में वसमत शहर में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंगोली में बेकाबु हुई कार, बाइक सवार को मारी टक्कर

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र हिंगोली के वसमत शहर में एक बेकाबू कार चालक की लापरवाही के दुर्घटना हो गई। यहां कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इसमें से एक की हालत बहुत गंभीर है। यह पूरा हादसा पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया है।

सीसीटीवी में कैद हुआ सड़क हादसा

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे वसमत शहर के झंडा चौक के पास बेकाबू तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी है। घायलों को नांदेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार की बाइक से टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे स्थित कुछ छोटी दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में गनीमत यह रही कि इलाके में भीड़ कम होने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

End Of Feed