सलमान खान की शूटिंग सेट पर पहुंचा अनजान शख्स, पूछताछ में लिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम; मचा हड़कंप
एक्टर सलमान खान की शूटिंग के सेट पर एक अनजान शख्स पहुंचा, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। उसने पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया।
फाइल फोटो।
Mumbai News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उनकी फिल्म के सेट पर एक अनजान शख्स घुस गया, जिससे हड़कंप मच गया। जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मुंबई के दादर वेस्ट में चल रही सलमान खान की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक अज्ञात युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवक ने कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए धमकी दी, जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
क्या हुआ?
शूटिंग के दौरान युवक शूटिंग देखने आया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और युवक ने गुस्से में लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले लिया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और युवक को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
पुलिस के अनुसार, युवक मुंबई का ही रहने वाला है। पुलिस ने युवक के पिछले रिकॉर्ड की जांच की है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक शायद सलमान खान का फैन था और उसने शायद गुस्से में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया होगा।
सलमान खान को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में उन्हें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और उनके घर के बाहर गोलीबारी भी हुई थी। सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई थी, जिसमें भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 05 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में माइनस पहुंचा तापमान, यूपी-बिहार दिल्ली में सर्दी का सितम, जानें क्या आपके शहर का हाल
आगरा में मॉडल से ठगी, दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट; खाते से गायब हुए 99 हजार रुपये
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान को बनाया निशाना
Maharashtra: एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
Central Government Holiday 2025: केंद्रीय कर्मचारियों को 2025 में मिलेंगी ये छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited