Mumbai News: सुबह 4 बजे इडली-डोसा और चाय-नाश्ते का मिला ऑर्डर, शक ने खोला विररा में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का राज
Mumbai News: मुंबई के पास विरार में सुबह 4 बजे 50 प्लेट इडली-डोसा और चाय नाश्ते के ऑर्डर पर पुलिस को संदेह हुआ। संदेह के आधार पर जांच शुरू की गई। इस जांच में पुलिस ने विररा में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़।
विरार में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
सुबह के नाश्ते ने खींचा पुलिस का ध्यान
विरार के समुद्री किनारे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में सुबह 4 बजे आने वाले 50 प्लेट इडली, डोसा, पोहे और चाय नाश्ते के ऑर्डर ने पुलिस का ध्यान अपनी ओर खींचा। पुलिस ने असामान्य तौर पर आ रहे इस ऑर्डर की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटक इतनी सुबह इस तरह से नाश्ते का ऑर्डर आमतौर पर नहीं देते है। मामले की जांच करते हुए पुलिस को एक फर्जी कॉल सेंटर के बारे में पता लगा। इससे पुलिस को पता लगा कि नाश्ते की आड़ में एक अवैध कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
फर्जी कॉल सेंटर
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता लगा कि इस स्थान पर 50 फोन लाइन स्थापित की गई है। इसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों को डेस्कटॉप भी दिया गया है, ताकि वह इन फर्जी फोन कॉल के माध्यम से प्राप्त हुए डाटा को दर्ज कर सकें और उसका इस्तेमाल किया जा सके। जांच में ये भी पता लगा कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नकदी में दिया जाता है, ताकि दस्तावेजों से सबूत न मिल सके। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोप लगाते हुए जानकारी दी कि ये सभी लोग पूरे देश में फैले हुए और उन्हें आईटी समेत कई विशेषज्ञताओं की जिम्मेदारी दी गई है।
कॉल सेंटर का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया
मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा कि यहां काम कर रहे कर्मचारियों का मुख्य लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को कॉल कर डाटा एकत्रित करना था। उन्हें इस प्रकार प्रशिक्षण दिया गया है। यहां धोखे से ऑनलाइन वित्तीय सेवा के ग्राहकों से वन-टाइम पासवर्ड लेने का प्रयास किया जा रहा था, ताकि उनके डाटा तक पहुंचा जा सके। किसी का इन लोगों पर संदेह न हो इसके लिए ये कॉल सेंटर को समय-समय पर स्थानांतरित करते रहते थे। लेकिन इस बार बड़ी मात्रा में सुबह 4 बजे नाश्ते का ऑर्डर संदेह का कारण बना और पुलिस ने मामले की जांच कर 40 लोगों को गिरफ्तार किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited