Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे को मुंबई की इन मार्केट में बना सकते हैं खास, मिलेगा स्ट्रीट फूड का शानदार स्वाद

Valentine's Day 2023: अगर आप और आपका पार्टनर खाने के शौकीन है तो वैलेंटाइन डे पर मुंबई की कई जगह ऐसी हैं जहां आप आपने दिन को खास बना सकते हैं। इन जगहों पर शानदार खाने का स्वाद ले सकते हैं। मुंबई की इन जगहों पर वेज से लेकर नॉन वेज और सभी तरह का स्ट्रीट फूड खाने को मिलता है।

स्ट्रीट फूट के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • स्वादिष्ट खाने के साथ अपने वैलेंटाइन डे को बनाए खास
  • मुंबई की कई जगहों पर लें स्वादिष्ट खाने का आनंद
  • वेज से लेकर नॉन वेज और सभी तरह का स्ट्रीट फूड


Valentine's Day 2023: प्यार करने वालों के लिए फरवरी का दूसरा हफ्ता बेहद खास होता है। इसे वैलेंटाइन वीक भी कहा जाता है। इस पूरे हफ्ते प्यार करने वाले अपने पार्टनर के लिए कुछ न कुछ स्पेशल करने की कोशिश कर रहे होते हैं। बहुत से पार्टनर ऐसे होते हैं, जिन्हें घूमना, शॉपिंग करना या फिर स्वादिष्ट खाना खाना पसंद होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपको मुंबई की खास मार्केट के बारे में बताते हैं, जहां आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ शानदार खाने का आनंद उठा सकते हैं। एक नजर ऐसी ही मार्केट पर-

संबंधित खबरें

खाऊ गलीयह जगह पूरी मुंबई में सिर्फ खान के लिए मशहूर है। खाऊ गली में दोपहर से लेकर देर रात तक खाना खाने वालों की भीड़ लगी रहती हैं। इस जगह हर तरह का स्वादिष्ट खाना काफी उचित दाम में मिलता है। मार्केट में लोगों की भीड़ के अलावा सड़क किनारे गाड़ियों की भीड़ भी लगी रहती हैं। खाऊ गली का शावरमा और सैंडविच काफी मशहूर है।

संबंधित खबरें

मोहम्मद अली रोडअगर आपको और आपके पार्टनर को नॉन वेज खाने का शौक है तो मोहम्मद अली रोड आपके लिए सबसे बेस्ट जगह हो सकती है। यहां आपको लजीज नॉन वेज खाने को मिल सकता है। मोहम्मद अली रोड के रसीले कबाब, सिजलिंग टिका और फूली हुई पट्टी काफी मशहूर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed