Vande Bharat Express Train: साईं भक्तों को मिलेगी वंदे भारत की सौगात, 10 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें कई तीर्थस्थलों से जोड़ेंगी। इसके साथ ही देश में कुल 10 वंदे भारत ट्रेन हो जाएंगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
Vande Bharat Express Train: मुंबई से 2 नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो रही हैं। ये ट्रेन शिरडी,सोलापुर, तुलजापुर, सिद्धवेश्वर, अक्कलकोट, पंढरपुर जैसे तमाम तीर्थ स्थलों को जोड़ेगा। पिछले साल से अब तक देश को 8 नई आधुनिक ट्रेनों का तोहफा दिया गया है। मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई वन्दे भारत ट्रेन देश के अलग-अलग राज्यों में शुरू की गई है और लोगों की पसंद भी बनी है ऐसे में कल महाराष्ट्र के लोगों को भी दो वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिलने जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई से शिरडी और सोलापुर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
मुंबई से शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया
मुंबई-शिरडी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन के थल घाट मुंबई के बाहरी इलाके में कसारा के बीच से चलाया जाएगा। यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई-शिरडी के बीच मथल घाट होते हुए जाएगी और 5.25 घंटे में लगभग 340 किलोमीटर तय करेगी। साथ ही चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास से मुंबई से नासिक की यात्रा के लिए 550 रुपए से 1,150 रुपए के बीच खर्च करना पड़ सकता है। मुंबई से शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस का सीधा किराया चेयर कार के लिए 800 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,630 रुपए के बीच हो सकता है।
करोड़ों साईं भक्तों को होगा फायदा
सीएसटी से शिरडी रूट की बात करे तो करोड़ों साई भक्तों को इसका सबसे बड़ा लाभ होने वाला है, साई नगर शिरडी के दरबार में जाने वाले हर साल 2 करोड़ से ज्यादा लोग है उसमें से 50 लाख से ज्यादा लोग सीधे मुंबई से शिरडी जाते है। जो बस या निजी वाहन से यात्रा करते हैं लेकिन अब ऐसे में वंदे भारत ट्रेन दूर से आने वाले भक्तों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। शिरडी में हवाई अड्डा और समृद्धि महामार्ग जुड़ने के बाद अब वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मिल रही है।
अब तक चलाई गईं हैं 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
भारत में अब तक आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं। जिनमें मुंबई और गांधीनगर के बीच का मार्ग भी शामिल है जहां कल महाराष्ट्र को दो वन्दे भारत का तोहफा मिलने के बाद यह गिनती 10 तक पहुंच जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोचों की स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई सेमी हाई-स्पीड सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रेन सेट है।
सोलापुर से जा रही है ट्रेन तमाम तीर्थस्थलों से जोड़ेंगी
सोलापुर के रूट की बात करें तो यह ट्रेन सीएसटी से निकलेगी, दादर-कल्याण-पुणे-कुर्दुवादी और अंतिम सोलापुर में गंतव्य होगा। सोलापुर से जा रही है ट्रेन तमाम तीर्थस्थलों से जोड़ेंगी। मुंबई से सोलापुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की नौवीं वंदे भारत ट्रेन होने जा रही है। ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने के बाद माना जा रहा है कि इससे मुंबई और सोलापुर के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। अपने मार्ग में, ट्रेन सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों से होते हुए जाएगी। ट्रेन 06:35 घंटे में 400 किमी की दूरी तय करेगी। CSMT और सोलापुर के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन के दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी नाम के चार स्टेशनों पर रुकने की उम्मीद है।
140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड
ट्रेन केवल 140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाती है और यात्रियों के लिए बेहतर सवारी सुविधा प्रदान करती है। ट्रेन में एयर कंडीशनिंग की निगरानी के लिए एक नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली है और हर कोच यात्री सूचना और सूचना प्रणाली से सुसज्जित है। स्लाइडिंग फुटस्टेप्स के साथ स्वचालित प्लग दरवाजे और कोच के अंदर स्पर्श मुक्त स्लाइडिंग दरवाजे से सुसज्जित, ट्रेन हवाई जहाज जैसे बायो-वैक्यूम शौचालयों से सुसज्जित है। ट्रेन 'कवच' से भी लैस है, जो एक ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली है। दोनों सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें देश के सबसे कठिन रेलवे घाट सेक्शन-भोर घाट और थल घाट से होकर गुजरेंगी। हालांकि, ट्रायल रन के दौरान, ट्रेनें बिना किसी बैंकर (पुशिंग) लोकोमोटिव के घाटों से सफलतापूर्वक गुजर गई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited